sanskritiias

AuraiyaNews: माता-पिता ईश्वर का रूप-पंडित हरि गोविंद बाजपेई

AuraiyaNews

माता-पिता ईश्वर का रूप-पंडित हरि गोविंद बाजपेई

🔹रिद्धि-सिद्धि के साथ हुआ गणेश जी का विवाह

🔹आवास विकास में चल रही श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ
  • रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया

औरैया (ब्यूरो)। शहर के आवास विकास अंबेडकर पार्क में चल रही श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में बुधवार को भगवान गणेश जी का विवाह रिद्धि सिद्धि के साथ हुआ। बुधवार को कथा वाचक पंडित हरि गोविंद् बाजपेई ने कहा कि गणेश जी एवं रिद्धि सिद्धि के विवाह की कथा सुनने से हमारा दांपत्य जीवन सुखी रहता है। उन्होंने कहा कि भक्ति में दिखावा मत करो भोले बाबा दिखावा आडंबर से प्रसन्न नहीं होते। उनकी भक्ति पाने के लिए निर्मल मन समर्पण भाव की जरूरत होती है। शिवजी को प्रसन्न करने के लिए दिल से भक्ति करो। उन्होंने कहा कि गणेश बुद्धि के देवता हैं। उन्होंने अपने माता-पिता की परिक्रमा करके शिव पार्वती को प्रसन्न किया। क्योंकि माता पिता ही ईश्वर का रूप है, जो माता पिता की सेवा से दूर रहता है। उन्हें शिव से मिलने की भक्ति करने की जरूरत नहीं है। इस दौरान श्री भगवान पोरवाल, डॉक्टर अनिल गुप्ता, राजीव पोरवाल, संजीव पोरवाल, राकेश, राजेश, सुरेश चंद्र पोरवाल, अजय कांत, अरविंद, मनोज सहित कई लोग मौजूद रहे।

Auraiya news
कथा सुनते भक्त
Shunya News
Author: Shunya News

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
sanskritiias
buzz4ai