sanskritiias

पीएसी की बैरक में युवक की पिटाई का मामला पीएसी के तीन जवान निलंबित बैरक में मिलीं शक्तिवर्धक दवाओं और इंजेक्शन की खेप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग से युवक को अगवा कर 35वीं वाहिनी पीएसी परिसर की बैरक में बंधक बनाकर पीटने के मामले में पीएसी के तीन जवानों को निलंबित किया गया है।तीनों जवान उस रात अलग-अलग गेट पर ड्यूटी पर तैनात थे।वहीं तलाशी के दौरान जहां खिलाड़ी ठहरे हुए हैं वहां से भारी मात्रा में दवाएं और इंजेक्शन बरामद हुए हैं।इन्हें जब्त कर पीएसी के अस्पताल में रखा गया है।

मेरठ पुलिस के दो सिपाही विशाल चौहान और विशांत राणा एथलीट हैं। दोनों खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 35वीं वाहिनी पीएसी आए थे और यहीं ठहरे थे। 13 अप्रैल की रात दोनों चारबाग गए थे।चारबाग में कैंट के फैज नाम के युवक से मामूली विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों सिपाही फ़ैज़ को अगवा कर पीएसी के अंदर ले आए बैरक में जमकर पीटा था। यहां तक कि फैज के बाल तक काट दिए थे। मामले में दोनों सिपाहियों और अन्य 15 अज्ञात पर महानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। महानगर थाने में सिपाहियों पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी।मामले में पीएसी के तीन जवान अभिषेक यादव, शुभम कुमार और कार्तिकेय सिंह को निलंबित किया गया है। तीनों 2021 बैच के सिपाही हैं।

दरअसल 13 अप्रैल की रात को अभिषेक यादव की गेट नंबर 2 पर रात 12 से 3 बजे तक ड्यूटी थी। वहीं शुभम की गेट नंबर तीन और कार्तिकेय की गेट नंबर चार रात 10 से 2 बजे तक ड्यूटी थी।आरोपी सिपाही पीएसी परिसर से बाहर गए और युवक को उठाकर अंदर आए फिर उसको बंधे तक छोड़ने गए, लेकिन किसी भी गेट पर उनकी इंट्री नहीं की गई। इस लापरवाही के लिए इन पर कार्रवाई की गई।

सूत्रों के मुताबिक वारदात के बाद 14 अप्रैल को आईजी पीएसी ने उन बैरकों की तलाशी कराई जहां पर खिलाड़ी रुके हैं। बैरकों से शक्तिवर्धक दवाओं के अलावा ऐसे इंजेक्शन मिले जिनको खिलाड़ी खेल से पहले लेते हैं।सूत्रों का दावा है कि कुछ ड्रग्स भी बरामद हुईं। दवाओं की मात्रा इतनी अधिक थी कि एक छोटा डाला भर गया। तलाशी शाम लगभग पांच से रात 11 बजे तक चली थी।

आरोपी सिपाही 13 अप्रैल की रात लगभग दो बजे से महानगर पुलिस की हिरासत में थे। पुलिस ने 14 अप्रैल की दोपहर पीएसी के अफसरों को इसकी जानकारी दी। हैरानी की बात ये है कि इस बीच हुई गणना में आरोपी दोनों सिपाहियों की उपस्थिति दर्ज कर दी गई। यदि ऐसा न हुआ होता तो उसी समय पकड़ में आ जाता कि दो सिपाही गैर हाजिर हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सूत्रों के मुताबिक कोच समेत करीब एक दर्जन जिम्मेदार जांच के दायरे में हैं।

Shunya News
Author: Shunya News

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
sanskritiias
buzz4ai