सड़क पर भरा पानी लोगो की बढ़ा रहा परेशानी
🔹चार दिन पहले जोगी समाज के लोगो ने चुनाव का किया बहिष्कार करने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन
- रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया
औरैया (ब्यूरो)। सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर के मजरा जोगी डेरा मे पानी की निकासी न होने के चलते सड़क पर जलभराव हो रहा है। ग्रामीणों को आने जाने में समस्याओं का सामना तो करना पड़ ही रहा है। साथ ही,जलभराव से मच्छरों का प्रकोप भी लगातार जारी है। बीते चार दिवस पूर्व ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी बिधूना को लिखित प्रार्थना पत्र देकर जल भराव की समस्या से अवगत कराया था। जिसमें उप जिला आधिकारी ने वीडियो को मौके पर समस्या के निजात करवाने की बात कही थी, प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने समस्या का समाधान ना होने पर आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया था। मोहल्ला वासियों ने कहा कि अगर समस्या का हल न हुआ तो इस परिणाम राजनीतिक लोगों को चुनावों में भुगतना पड़ेगा। मोहल्ला वासियों ने बताया कि इसके लिए बार-बार उन्होंने विभाग को बताया मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नाली चौक हो जाने के कारण सड़क पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिसके चलते ग्रामीणों को जलभराव के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। सड़क टूट जाने के कारण गहरे गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। टूटी सड़क व जलभराव की समस्या से मोहल्ले वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्राम पंचायत सभा से कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक टूटी सड़क वह पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।