sanskritiias

AuraiyaNews: चुनाव के दृष्टिगत सीओ के साथ अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

चुनाव के दृष्टिगत सीओ के साथ अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

  • रिपोर्ट -आकाश उर्फ अक्की भईया

औरैया (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के दृष्टिगत सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों ने बुधवार को अछल्दा क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए निर्भय होकर मतदान करने का आवाह्न किया। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की दृष्टिगत बुधवार को को बिधूना अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना थाना प्रभारी अशोक कुमार उपाध्याय निरीक्षक रवि श्रीवास्तव वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार कस्बा प्रभारी सुरेश कुमार उपनिरीक्षक रामस्वरूप सिंह के साथ अर्धसैनिक बलों के जबानों द्वारा सड़कों पर फ्लैग मार्च किया गया। इस मौके पर सीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान बहुत अहम है सभी निर्भय होकर निष्पक्ष ढंग से मतदान करें किसी के दबाव बहकावे में ना आए और ना ही किसी से डरें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने को अडिग है। सीओ ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने की मंशा रखने वालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजरें लगी है ऐसे अराजक तत्व किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे।

Shunya News
Author: Shunya News

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
sanskritiias
buzz4ai