sanskritiias

Sikkim Assembly Election: बीजेपी ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए जारी की प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट, जानें किन्‍हें कहां से मिला टिकट

नई दिल्‍ली. बीजेपी ने सिक्किम विधानसभा चुनाव-2024 को देखते हुए प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी की है. इस सूची में 9 प्रत्‍याशियों के नाम हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए भी तिथियां घोषित की गई थीं. इसके बाद से ही सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों के चयन की प्रक्रिया और उनके नामों की घोषणा शुरू हो गई थी. अब भाजपा ने सिक्किम चुनाव के लिए नौ प्रत्‍याशियों की सूची जारी की है. सिक्किम में प्रदेश की सरकार चुनने के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 4 जून को चुनाव परिणाम आएगा.

बीजेपी ने सिक्किम की 9 विधानसभा सीटों के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा की है. इन सीटों में ग्‍यालसिंह बमयक (भीम कुमार शर्मा), नामची सिंघीथंग (अरुणा मंगेर), मेल्‍ली (योगेन राय), तुमिन लिंगी (फुरबा रिनजिंग शेरपा), वेस्‍ट पंदम (भूपल बरेली), श्‍यारी (पेम्‍पो शेरिंग लेप्‍चा), मरताम रुमटेक (चेवांग दादुल भूटिया), अपर तादोंग (निरेन भंडारी) और गंगटोक (पेमा वांग्‍याल रिनजिंग) शामिल हैं. बता दें कि बीजेपी की इस सूची में गंगटोक विधानसभा की सीट भी शामिल है.

गुजरात उपचुनाव
बीजेपी ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के साथ ही गुजरात उपचुनाव के लिए भी प्रत्‍याशियों की घोषणा की गई है. गुजरात में विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं. बीजेपी ने इनके लिए भी प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है. विजापुर से डॉक्‍टर चतुर सिंह चावड़ा, पोरबंदर से अर्जुनभाई देवभाई मोधवाडिया, मनावदर से अरविंदभाई जिनाभा लडानी, खंभात से चिराग कुमार अरविंद भाई पटेल और वाघोडिया विधानसभा सीट से धर्मेंद्र सिंह रानुभा वाघेला को प्रत्‍याशी बनाया गया है.

Sikkim Assembly Election: बीजेपी ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए जारी की प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट, जानें किन्‍हें कहां से मिला टिकट

पश्चिम बंगाल उपचुनाव
भाजपा ने गुजरात के साथ ही पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. भगवानगोला विधानसभा सीट से भास्‍कर सरकार और बारानगर सीट से सजल घोष को अपना उम्‍मीदवार बनाया है. लोकसभ चुनाव के दौरान ही इन दोनों विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे.

Tags: Assembly election, Sikkim Assembly Election

Source link

Shunya News
Author: Shunya News

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
sanskritiias
buzz4ai