नई दिल्ली (CUET UG 2024 Registration). इस साल लाखों स्टूडेंट्स कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन कर रहे हैं. अगर आप किसी भी वजह से अब तक सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं तो आज बिना देरी के exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर फॉर्म भर दें. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसके बाद सीयूईटी यूजी फॉर्म भरने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा और आपका एक साल बर्बाद हो जाएगा (CUET UG Application Form).
किसी भी बोर्ड से 12वीं पास स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी परीक्षा दे सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University Admission), इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी जैसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ ही कई स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में भी सीयूईटी यूजी परीक्षा के जरिए ही एडमिशन दिया जाएगा. इसमें चूक होने पर आपको अगले साल तक यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
CUET UG 2024 Registration: सीयूईटी यूजी 2024 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?
सीयूईटी यूजी परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में शामिल है. इसके लिए लाखों स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए आज यानी 26 मार्च, 2024 को रात में 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद स्टूडेंट्स को सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने का मौका नहीं दिया जाएगा. इच्छुक स्टूडेंट्स को जल्द से जल्द exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर आवेदन करने की सलाह दी जाती है.
CUET UG 2024 Date: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा कब होगी?
सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 31 मई, 2024 के बीच होगी (CUET UG Exam Date). इस साल लगभग 250 सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी परीक्षा के जरिए दाखिला मिलेगा. सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट जून में घोषित कर दिया जाएगा और उसके बाद विभिन्न यूनिवर्सिटी की कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी (CUET UG 2024 Result). जुलाई तक एडमिशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा और अगस्त-सितंबर तक क्लासेस शुरू होने की उम्मीद है.
CUET UG 2024 Registration: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए नीचे लिखे स्टेप्स से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-
1- सीयूईटी यूजी परीक्षा रजिस्ट्रेशन के लिए exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं.
2- वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं.
3- इसके बाद जरूरी निजी और शैक्षणिक योग्यता डिटेल्स के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
4- एनटीए द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन की गई इमेज अपलोड करें.
5- ऑनलाइन मोड में सीयूईटी यूजी फीस जमा करें.
6- सीयूईटी यूजी 2024 एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करें. फिर डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें:
इस साल होश उड़ा देगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट! BSEB अध्यक्ष ने खुद बताई वजह
कौन दे सकता है बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा? फॉर्म भरने से पहले समझें नियम
.
Tags: CUET 2024, Delhi University, Entrance exams
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 11:10 IST