sanskritiias

होली पर खूनी खेलः हिस्ट्रीशीटर की हत्या, जमानत पर था, गांव में बेचता था चाय

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के गांव जठेड़ी में चाकू से गोदकर बेरहमी से युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. होली के दिन यह खूनी खेल खेला गया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और फिर एफएसएल टीम ने वारदात स्थल से सुराग एकत्रित किए. वहीं, शव  को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मिली है कि मारे गए शख्स जितेंद्र पर हत्या, हत्या प्रयास के कईं मुकदमें दर्ज थे और वह हिस्ट्रीशीटर बदमाश था. गांव के दो युवकों पर वर्ष 2023 में जितेंद्र ने हमला किया था. आरोप है कि सुरेंद्र के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है.

दरअसल, हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र जेल से  जमानत पर आया हुआ था और गांव में चाय की दुकान चलाता था. जितेंद्र की माँ कमलेश ने बताया कि उसका बेटा जितेंद्र 40 साल का था. वह घर पर रहता था और गांव में चाय की दुकान चलाता था. उन्हें जानकारी मिली थी कि गली में उसके बेटे का शव पड़ा हुआ है. बेटे को घर में घुसकर हत्या कर उसके शव को गली में बाहर लाकर डाल दिया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो उसके बेटे की  गले पर चाकू से वार किए गए हैं और बेरहमी  से उसकी हत्या की हुई थी. मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी.

होली पर खूनी खेलः हिस्ट्रीशीटर की हत्या, जमानत पर था, गांव में बेचता था चाय

बताया जा रहा है कि रंजिश के चलते जितेंद्र की हत्या की गई है. कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर उमेश प्रभारी राई थाना, ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. राई थाना पुलिस की दो टीमे और सीआईए की टीम हत्या आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं.

Tags: Haryana crime news, Haryana news live, Sonipat crime news, Sonipat police

Source link

Shunya News
Author: Shunya News

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
sanskritiias
buzz4ai