sanskritiias

मुंबई की एक छह मंजिला इमारत में अचानक लगी आग, किसी के हताहत की कोई खबर नहीं

मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के उपनगरीय मुलुंड इलाके में छह मंजिला कॉर्पोरेट इमारत में मंगलवार सुबह आग लग गई. हालांकि गनिमत यह रही कि इमारत में मौजूद करीब 50 लोगों को वक्त रहते वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया, नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग मंगलवार सुबह करीब 9.25 बजे छठी मंजिल पर लगी और इमारत में धुआं भरने की वजह से विभिन्न मंजिलों पर ये लोग फंस गए थे.

अधिकारी ने कहा कि आसपास आग फैलने के कारण वहां के लोगों को सीढ़ियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा, ‘अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एलबीएस रोड पर स्थित एवियर कॉर्पोरेट पार्क के छठे तल पर आग लग गई थी. उन्होंने कहा कि आग से इमारत के तारों, बिजली के उपकरणों, एसी, लकड़ी के फर्नीचर और आधिकारिक दस्तावेजों को काफी नुकसान पहुंचा है.

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए कम से कम चार दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) और अन्य एजेंसियों के कर्मियों को मौके पर भेजा गया है.

Tags: Mumbai News, Todays news

Source link

Shunya News
Author: Shunya News

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
sanskritiias
buzz4ai