sanskritiias

पुलिस अधीक्षक पर छाया होली का खुमार, भीड़ के सामने पत्नी संग मंच पर किया जबर्दस्त डांस, देखें वीडियो

अशोक सिंह भाटी.

अजमेर. होली हो और मस्ती नहीं हो ऐसा तो संभव नहीं है. मस्ती का दूसरा नाम ही होली है. होली पर रंगों की फुहार के बीच धमाल ना मचे और नाच गाना ना हो तो मजा नहीं आता. उसमें भी अगर कोई सेलिब्रेटी या फिर पुलिस या प्रशासन का आलाधिकारी आमजन के साथ मस्ती की धमाल मचाए तो कमाल हो जाता है. इस बार होली पर कुछ ऐसा ही हुआ है देश दुनिया की प्रसिद्ध पर्यटन एवं धार्मिक नगरी अजमेर जिले के पुष्कर में.

यहां आयोजित होली महोत्सव में अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने हजारों स्थानीय लोगों और देसी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ के बीच मंच पर चढ़कर ‘ऐसा जादू डाला रे…’ गाने पर अपनी पत्नी संग जमकर डांस किया. भीड़ ने भी उनके डांस पर जमकर हूटिंग की. अजमेर एसपी का पत्नी के साथ मस्ती भरे गाने पर किया गया यह डांस अब सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा है.

‘ऐसा जादू डाला रे…’ गाने पर थिरके पुलिस अधीक्षक देशभर में सोमवार को होली का पर्व हर्षोल्लाह से मनाया गया. विश्व प्रसिद्ध पुष्कर में भी होली महोत्सव के तहत हजारों स्थानीय लोगों के साथ देसी और विदेशी पर्यटकों ने जमकर होली का लुफ्त उठाया. इस मौके पर अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने अपनी पत्नी के साथ पुष्कर मेला मैदान में आयोजित होली महोत्सव में जमकर ठुमके लगाए. हजारों लोगों की भीड़ के सामने मंच पर ‘ऐसा जादू डाला रे…’ गाने पर देवेंद्र बिश्नोई के साथ उनकी पत्नी ने भी एक से बढ़कर एक स्टेप किया. इस पर सभी लोगों ने तालियां बजाते हुए उनकी सराहना की.

वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है
इस मौके पर अजमेर रेंज आईजी लता मनोज और जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित के साथ ही अन्य पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. उनके सामने अलग-अलग रंगों में रंगे एसपी देवेंद्र बिश्नोई गुलाल की बारिश के बीच पत्नी के संग डांस करते हुए नजर आए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एसपी पत्नी के संग डांस करते हुए पूरी तरह से मस्ती में खो गए.

होली महोत्सव में उम्मीद से ज्यादा भीड़ उमड़ी
इस विश्व स्तरीय होली महोत्सव का आयोजन पुष्कर नगर पालिका की ओर से किया गया था. इनमें स्थानीय लोगों के साथ ही हजारों की तादाद में देसी और विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए थे. पर्यटकों के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की गई थी. इस बार यहां होली पर उम्मीद से ज्यादा भीड़ देखने को मिली. अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई युवाओं को दिए जाने वाले अपने संदेश और अन्य कार्यों के चलते अक्सर सुर्खियों में ही बने रहते हैं. इस बार उनकी चर्चा का कारण पत्नी के साथ भीड़ के सामने किया गया डांस का यह वीडियो है.

Tags: Ajmer news, Holi festival, Rajasthan news

Source link

Shunya News
Author: Shunya News

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
sanskritiias
buzz4ai