ठाणे. महाराष्ट्र पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास करती रहती है. इसके नतीजे भी देखने को मिलते हैं. हालांकि, अपराधी फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं और ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं, जिसके बारे में सुनने मात्र से रोंगटे खड़े हो जाते हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे ठाणे से एक ऐसी ही घटना सामने आई है. पड़ोसियों ने 9 साल के एक बच्चे को अगवा कर लिया. आरोपियों ने बच्चे के मां-बाप से 23 लाख रुपये की फिरौती मांगी. बच्चे के माता-पिता आरोपियों की इस मांग को पूरी कर पाते उससे पहले ही मासूम की हत्या कर दी गई. बच्चे के शव को वहां दफनाया गया, जहां आरोपी नया घर बनाने वाला था.
जानकारी के अनुसार, मुंबई से सटे ठाणे में पड़ोसियों ने 9 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी, औरघर बनाने वाली जगह पर ही बच्चे के शव को गाड़ दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों को मकान बनाने के लिए पैसों की जरूरत थी, इसलिए अपने ही इलाके में रहने वाले एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर 23 लाख रुपये की फिरौती की मांग की, लेकिन पकड़े जाने के डर से 9 साल के इबाद बुबुरे की हत्या कर उसे अपने घर के पीछे ही जमीन में गाड़ दिया.
जंगल में प्रेमी बना हैवान… कॉलेज से निकली थी लड़की और फिर…
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अपहरण और हत्या के मामले में दो युवक सलमान मौलवी और उसके भाई सफुआन मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है. हैरान कर देने वाली यह वारदात बदलापुर के गोरेगांव की है. नौ साल का इबाद जैसे ही शाम की नमाज पढ़कर निकला. उसका अपहरण कर लिया गया. जब इबाद घर नही पहुंचा तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इबाद के पिता मुद्दसिर को फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि अगर अपने बेटे को जिंदा चाहते हो तो इसके बदले 23 लाख रुपये दो.
पकड़े जाने के डर से मासूम की हत्या
पहचान होने के डर से आरोपी ने बच्चे की हत्या कर दी और उसे अपने घर बनाने वाली जगह पर ही गाड़ दिया. ठाणे (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक डीएस स्वामी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ‘एक मासूम बच्चे का किडनैप हुआ था, बाद में उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में हमने कुछ लोगो को हिरासत में लिया है. आगे की जांच हम कर रहे हैं. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस वजह से किडनैप और हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
.
Tags: Crime News, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 10:50 IST